साल 2024 अब कुछ दिनों में अलविदा कहने वाला है। इस साल सिनेमा के लिहाज से खास रहा। कई सारी बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, कुछ फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर चला। तो कुछ फिल्में बेहद बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं। इसमें कई बड़ी फिल्में शामिल हैं, जिनका जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका।
जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ जिससे फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, बॉक्स ऑफिस पर और फैंस के दिलों पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड केवल 31.98 करोड़ की कमाई ही बॉक्स ऑफिस पर की।
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को 350 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, फिल्म केवल 111.49 करोड़ की कमाई कर सकी थी।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी फैंस पर अपना जादू नहीं चला सका। फिल्म चली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं कर सकी। फिल्म को 30 करोड़ रुपये में बनाया गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में 41.93 करोड़ की कमाई की।
मिस्टर एंड मिसेज माही
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35.55 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म का जादू फैंस पर कुछ खास नहीं चल सका।
औरों में कहां दम था
100 करोड़ के बिग बजट में बनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर वो जादू नहीं दिखा सकी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 15.79 करोड़ का बिजनेस ही बॉक्स ऑफिस पर किया। फिल्म में तब्बू और अजय देवगन दिखाई दिए।