Wednesday, January 15, 2025 at 1:48 AM

शराब की दुकान में लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़ पुल के पास रौनापार क्षेत्र में देशी शराब की दुकान पर लूट करने वाले आरोपियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक मदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल बदमाश समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, लूट की शराब, पैसे, दो तमंचा, कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया।

ये है पूरा मामला
जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मसुरियापुर गांव निवासी संजय सिंह ने सात जनवरी को रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। आरोप था कि सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित उसकी देशी शराब की दुकान में जमुवारी गांव निवासी लालमन प्रसाद सेल्समैन सो रहे थे। भोर में तीन से चार बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि नकाबपोश चार बदमाश अचानक उसपर हमला कर दिए। इसके बाद तीन पेटी शराब व बिक्री का 45 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …