Friday, September 20, 2024 at 10:07 AM

Tokyo Olympic के बाद पहली बार खेल मंत्रालय ने की बड़ी बैठक TOPS की नई लिस्ट करी जारी

टोक्यो ओलिंपिक  में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अब भारतीय खेल मंत्रालय  पेरिस ओलिंपिक की तैयारियों में लग चुका है. भारत ने टोक्यो में सात मेडल जीते थे जो कि अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारत अब इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता है. टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहली बार खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ  की बैठक हुई जिसमें टॉप्स (लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम) (TOPS) की नई लिस्ट जारी की गई.

खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) की बैठक में टॉप्स से लाभ पाने के लिये ओलिंपिक के सात और पैरालिंपिक के छह खेलों की पहचान की गयी.

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, जूडो, रोइंग और टेनिस पर फैसला इस महीने के आखिर में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा. पैरा खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी और टेबल टेनिस शामिल हैं.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …