Saturday, October 5, 2024 at 3:25 PM

स्कूल से लौट रहीं पांच छात्राओं को ट्रक ने कुचला, एक की मौत; एक नीचे फंसी

प्रयागराज:  प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर ओवरलोड ट्रक ने स्कूल से लौट रही पांच छात्राओं को कुचला दिया। इस दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। एक ट्रक के नीचे फंसी है। तीन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं कठौली स्थित काशी प्रसाद सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज से साइकिल से लौट रही थी।

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी:  सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों …