Saturday, October 12, 2024 at 3:46 PM

पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के डब्बे में लगी आग, ईंधन लेकर भरतपुर जा रही थी ट्रेन

मेरठ: मेरठ में शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे रोड थानाक्षेत्र के रोहटा फाटक के नजदीक पेट्रोल लेकर जार ही मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई।जानकारी के अनुसार पेट्रोल से भरी मालगाड़ी ईंधन लेकर रेलवे यार्ड से भरतपुर जा रही थी।

इसी बीच मेरठ में रोहटा फाटक के नजदीक ट्रेन के एक वैगन में आग लग गई। सूचना पर दमकल गाड़िया भी माैके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का प्रयास किया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। वहीं आग लगे वैगन को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

Check Also

पीएम ने लाओस में देखी ‘लाओ रामायण’, बौद्ध भिक्षुओं का आशीर्वाद लिया

विएंतिया:पीएम मोदी आसियान बैठक में हिस्सा लेने के लिए लाओस पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र …