Sunday, February 16, 2025 at 2:59 PM

फिल्म Zara Hatke Zara Bachke ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन, मिला शानदार रेस्पोंस

अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’  को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इसी के साथ अब इस फिल्म का 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 5.50 करोड़ रुपयों का अनुमानित कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 46.27 करोड़ रुपये हो गया है। विक्की और सारा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बना रखी है। साथ ही ये फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Check Also

मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- ‘आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?’

अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी जानकारी फैंस …