Sunday, December 15, 2024 at 4:09 AM

17 की उम्र में सदफ पर दिल हार बैठे थे फवाद खान, एक्टिंग छोड़ की नौकरी, तब हुआ निकाह

पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान और सदफ की लव स्टोरी हमेशा से चर्चित रही है। जहां फवाद खान को उनकी सबसे पसंदीदा चीज यानी एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और सदफ खान की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित रहते हैं। आइए आपको बताते हैं फवाद और सदफ की इस प्यार की कहानी के बारे में…

17 की उम्र में दिल दे बैठे फवाद
इस प्यारी सी लव स्टोरी की शुरुआत हुई 17 साल की उम्र में जब दोनों स्कूल में पढ़ते थे। सदफ खान और फवाद ग्रामर स्कूल लाहौर में पढ़ रहे थे। उम्र रही होगी 17 की, फवाद खान को प्यार हो गया। उम्र कम थी, झिझक और शर्म भी थी, तब प्यार का इजहार तो न कर सके लेकिन मन ही मन प्यार पनप तो रहा था।

जब किया प्यार का इजहार
उम्र चढ़ी, प्यार भी बढ़ा, साल 1998 में उन्होंने आखिरकार अपने-अपने प्यार को कबूल लिया और एक दूसरे से मिलना और डेट करना भी शुरू कर दिया, लेकिन थे तो प्यार के राही और ऐसे राहियों को परेशानियां कम कहां। रिश्ता एक दूसरे के साथ कबूला तो जमाने ने ठुकरा दिया। फवाद खान और सदफ के प्यार के बारे में, जब सदफ के घरवालों को पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया।

‘एक्टिंग या सदफ’ सामने रखी ये शर्त
शर्त रखी गई कि अगर एक्टिंग छोड़ेंगे तो ही शादी होगी। फवाद खान ने सदफ के लिए ये भी कबूल लिया। उन्होंने एक्टिंग छोड़ एक 9 से 5 जैसी नौकरी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे घरवाले भी मान गए। साल 2005 में दोनों की शादी हो गई। फवाद खान के तीन बच्चे हैं।

इन फिल्मों और शो में नजर आ चुके फवाद
हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि एक्टिंग के बिना ने जी नहीं पाएंगे और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। फवाद को पाकिस्तानी शो ‘हमसफर’, ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे शो के लिए फवाद खान को जाना जाता है। पाकिस्तानी सीरियल के अलावा फवाद खान ने कपूर एंड सन्स, ए दिल है मुश्किल बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनके प्रशंसक उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते। फवाद खान को पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड मौला जट’ में देखा गया। यह फिल्म पाकिस्तान में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी।

Check Also

जश्न भी और पर्यावरण संरक्षण भी, एशा देओल ने स्कूली बच्चों के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया क्रिसमस

25 दिसंबर को क्रिसमस डे होता है। मगर, रौनक और तैयारियां उससे पहले ही शुरू …