Saturday, November 23, 2024 at 8:00 AM

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के मुकाबले में तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने किया ये बड़ा कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के मुकाबले आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक ले ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के 19वें ओवर में उन्होंने ये कारनामा किया। लिटिल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमनस, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर का विकेट झटककर ये उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ लिटिल कर्टिस कैंपर के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश गेंदबाज बन गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश केप टाउन 2007
कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड अबू धाबी 2021
वानिंदु हसरंगा बनाम साउथ अफ्रीका शारजाह 2021
कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड शारजाह 2021
कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग 2022
जोश लिटिल बनाम न्यूजीलैंड एडिलेड 2022

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में शुक्रवार को छह विकेट पर 185 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए। आयरलैंड के लिये जोशुआ ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। यह टी 20 विश्व कप के इतिहास में छठी हैट्रिक है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली 2007 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे। लिटिल ने अपने चौथे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट चटकाए।  इस ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …