Tuesday, February 11, 2025 at 5:14 AM

क्या सुजॉय घोष की अगली फिल्म में काम करने जा रहे शाहिद? ‘अमर उजाला’ की फैक्ट चेक रिपोर्ट

सुजॉय घोष को लेकर बीते लंबे समय से खबरें थीं कि वो शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन करेंगे। हालांकि, बीते दिन जानकारी मिली कि फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंपी गई है। वहीं, ‘किंग’ से बाहर होने के बाद ही एक और खबर वायरल हुई थी कि सुजॉय ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक थ्रिलर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही मुख्य भूमिका के लिए इस बॉलीवुड स्टार के साथ बातचीत भी चल रही है और इसमें शाहिद कपूर का नाम सामने आया था। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से गलत है।

शाहिद की टीम ने किया इनकार
इस खबर को लेकर जब अमर उजाला ने शाहिद की टीम से बात की तो उन्होंने इस खबर से पूरी तरह से इनकार कर दिया। टीम ने बताया कि अभिनेता ऐसी किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वायरल हो रहीं खबरें पूरी तरह से गलत हैं और बिना किसी आधार पर चर्चा में चल रही हैं।

इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवा’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म के साथ शाहिद एक बार स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहिद एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे। फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में हैं।

इन सितारों से सजी है ‘किंग’
वहीं बात करें फिल्म किंग की तो इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं और अभिनेता की बेटी सुहाना खान मुख्य किरदार निभा रही हैं और अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक बेहतरीन क्रिएटिव टीम है।

Check Also

बचपन में माता-पिता को तोड़नी पड़ी थी प्राजक्ता कोली की गुल्लक, साझा की ऐसा भावुक किस्सा

अभिनेत्री और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने बचपन की एक इमोशनल याद साझा की है। …