Twitter के सीईओ एलन मस्क ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रिलॉन्च कर चुके हैं लेकिन अब उन्होंने इसमें नए फीचर्स एड करने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि अब ब्लू वेरिफाइड के लिए ‘म्यूट’ और ‘ब्लॉक’ सिग्नल शामिल करेंगे.एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स की सभी एक्टिविटी “NN मॉडल” से जुड़ी होंगी. IBM क्लाउड एजुकेशन के अनुसार, न्यूट्रल नेटवर्क इंसानी दिमाग के व्यवहार को दर्शाते हैं, जिससे कंप्यूटर प्रोग्राम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI),
एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अधिग्रहण करके जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने ट्विटर की नीति में कई बदलावों की घोषणा की है, इनमें कंटेंट मॉडरेशन और ट्विटर ब्लू टिक सर्विस शामिल हैं.
तो किसी ट्वीट को डाउनवोट करने का मतलब उस ट्वीट को अपमानजनक और बेमतलब के तौर पर उसकी पहचान करना है. एलन मस्क ने साफ किया है कि जिनके पास लीगेसी ब्लू चेकमार्क है, वे नए अपडेट का फायदा नहीं उठा पाएंगे. उनके ट्वीट देखने के अलावा दूसरे ट्वीट को देखना भी आसान बनाएगी. लंबे इंतजार के बाद पिछले हफ्ते एलन मस्क ने फिर से ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुरू किया है.