Monday, January 13, 2025 at 1:24 AM

ED ने बैंकों और दावेदारों को लौटाई 22,280 करोड़ संपत्ति; वित्त मंत्री बोलीं- आर्थिक अपराधियों के खिलाफ…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीड़ितों या सही दावेदारों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटाई है। साथ ही कहा कि आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी

इन मामलों में लौटाई जमीन
लोकसभा में पूरक अनुदान मांगों की पहली किस्त पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है। वहीं, नीरव मोदी मामले में, 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति पीएसबी और निजी बैंकों को लौटाई गई है।

इसके अलावा, मेहुल चोकसी मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है और इसकी नीलामी की जाएगी। साथ ही नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) मामले में, 17.47 करोड़ रुपये की संपत्ति वास्तविक निवेशकों को वापस कर दी गई थी, जिन्हें धोखा दिया गया था।

हम किसी को नहीं छोड़ेंगे
उन्होंने कहा, ‘पीएमएलए के मामले में ईडी ने बड़े मामलों से कम से कम 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियों को सफलतापूर्वक लौटाया है। हमने किसी को नहीं छोड़ा है, भले ही वे देश छोड़कर भाग गए हों, हम उनके पीछे पड़े हैं। ईडी ने यह पैसा इकट्ठा किया है और बैंकों को वापस दे दिया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराध करने वालों को नहीं छोड़ा है। हम उनके पीछे पड़े हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो पैसा बैंकों में वापस जाना है, वह वापस चला जाए।’

Check Also

वैश्विक स्तर पर महंगाई में कमी जारी रहेगी, कीमतों में राहत पर बोलीं आईएमएफ प्रमुख

नई दिल्ली: आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के अनुसार वर्ष 2025 में भी वैश्विक स्तर …