Thursday, September 19, 2024 at 9:31 PM

हर साल 10 करोड़ कमाने वाले 63 फीसदी बढ़े, 58200 भारतीयों की कमाई पांच करोड़ रुपये से अधिक

देश में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वालों की संख्या पिछले पांच वर्षों में 63% बढ़कर करीब 31,800 पहुंच गई है। इस दौरान सालाना पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनकी संख्या बढ़कर 58,200 पहुंच गई है।

सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 10 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी सालाना आय 50 लाख से अधिक है। ऐसे लोगों की संख्या में पिछले पांच वर्षों में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच अमीरों की कमाई तेजी से बढ़ी है। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसी दौरान कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को आर्थिक क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया था।

31,800 लोगों के पास 38 लाख करोड़ की संपत्ति
रिपोर्ट में बताया गया है कि अमीर लोगों की बढ़ती संख्या के साथ उनकी संयुक्त आय भी तेजी से बढ़ी है। 10 करोड़ से अधिक कमाने वाले 31,800 लोगों की कुल आय वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच 121% की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।

पांच करोड़ रुपये अधिक कमाने वालों की संयुक्त आय पांच साल में 106 फीसदी बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
50 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों के पास कुल 49 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो पांच साल में 64 फीसदी बढ़ी है।

Check Also

अगले दो दशकों में भारत वैश्विक ऊर्जा मांग में 25% का योगदान देगा, गैसटेक में बोले हरदीप पुरी

भारत के ऊर्जा मंत्री हरदीप पुरी ने ह्यूस्टन में विश्व की ऊर्जा जरूरतों पर विचार-विमर्श …