Sunday, April 2, 2023 at 5:11 PM

जोशीमठ में भू धंसाव के चलते होटल माउंट व्यू और मलारी को ध्वस्त करने में आया 1 करोड़ 20 लाख रूपए का खर्च

भू-धंसाव के बाद असुरक्षित हो चुके होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।  होटलों की आखिरी मंजिल की छत को भी तोड़ दिया गया है। जल्द ही ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

एक माह से चल रहे ध्वस्तीकरण कार्य में लगभग एक करोड़ 20 लाख तक खर्च आया है।   आसपास की आबादी के लिए खतरा बढ़ गया था। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होटलों के ध्वस्तीकरण को लेकर आदेश जारी किया।

स्नोक्रेट के मालिक अनिल प्रजापति ने बताया कि उन्होंने होटल के असुरक्षित होने का फार्म भरकर प्रशासन को दे दिया है।होटल स्वामियों की सहमति पर 12 जनवरी से ध्वस्तीकरण शुरू किया गया।

मजदूरों से होटलों को तोड़ा जाने लगा लेकिन बाद में इसे तोड़ने के लिए जेसीबी लगा दी गईं। छह मंजिला मलारी इन और पांच मंजिला माउंट व्यू को ध्वस्त करने में लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर और तीन जेसीबी लगी हैं।

Check Also

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *