Saturday, December 7, 2024 at 10:51 AM

पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल से हमला… बाबा के गाल पर लगा फोन

झांसी:  झांसी में बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान उस समय अचानक अफरातफरी मच गई, जब मऊरानीपुर के रामवन होटल के पास भीड़ में किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया। इस पर पं.धीरेंद्र ने बिना नाराज हुए कहा कि किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, हालांकि भीड़ में मोबाइल फेंकने वाले को तलाशा जा रहा है। पदयात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी चल रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पुष्प वर्षा करते समय ऐसा हुआ।

धर्म के जयकारों के साथ आगे रवाना हुई बागेश्वर पीठाधीश्वर की एकता पदयात्रा

मंगलवार सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मऊरानीपुर के ग्रामोदय से अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आगे आरंभ की। यात्रा आरंभ करने से पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद हनुमान चालीस का पाठ हुआ।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पं.धीरेंद्र शास्त्री ने सभी को ओरछा तक साथ चलने का अपील की। ग्रामोदय से आरंभ हुई यात्रा सबसे पहले बंगरा के श्रीराम कॉलेज पहुंचेगी। यहां कुछ देर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा। इसके पश्चात रात में सकरार के श्रीराम पैलेस पहुंचने के

बाद शारदा महाविद्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।
आज यात्रा कुल 17 किलोमीटर का सफर करेगी। यात्रा की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यात्रा मार्ग को देखते हुए मंगलवार को झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रैफिक को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा है। नौ दिवसीय यह हिंदू एकता पद यात्रा 158 किलोमीटर की है। आधे से अधिक हिस्सा यात्रा का पूरा हो चुका। यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा।

Check Also

विंध्यधाम में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, पेटिका में मिले 33 लाख 72 हजार रुपये

वाराणसी:मां विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा देवी मंदिर परिसर में विंध्य विकास परिषद की तरफ …