Tuesday, May 30, 2023 at 1:05 PM

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला हुई तैयार

मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं।मैच की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों केसाथ आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने यह बात कही।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की प्रतिनिधि टैरी बक्कनी और सुज़ेन जोसेफ को प्रशासन द्वारा मैच को लेकर किए गए प्रबंधों से अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें हर पल तैयार रहेंगी।

बैठक में एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी, आईएएस प्रोबेशनर नेत्रा मेती, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. भानु अवस्थी, एसएमओ जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, डीएसपी एसडीआरएफ सुनील राणा और एचपीसीए के प्रतिनिधि समीर सिंह उपस्थित रहे।

Check Also

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाडी हुआ टीम से बाहर

भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। दोनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *