Friday, April 26, 2024 at 5:22 PM

DGCA ने इस वजह से लगाया एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं।

एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को 3 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

इससे पहले, डीजीसीए ने 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का निगरानी निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान डीजीसीए की टीम ने पाया कि एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास पायलट प्रवीणता जांच और उपकरण रेटिंग जांच  के दौरान नहीं किए थे।

DGCA ने मैसर्स एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Check Also

शेयर बाजार में बिकवाली जारी; सेंसेक्स और 600 अंक टूटा, निफ्टी 22000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजार पर पश्चिम एशिया में जारी तनाव हावी होता दिख रहा है। लगातार …