Thursday, April 25, 2024 at 7:27 AM

फाइनल में पहुचने ले बावजूद CSK के कप्तान एमएस धोनी को सता रही इस बात की टेंशन

टीम फाइनल में हैं पर कप्तान एमएस धोनी टेंशन फ्री नहीं हुए है. उनकी चिंता बनी हुई है उन्होंने अपनी फिक्र जाहिर भी की थी. इशारा किया था CSK की उस बड़ी प्रॉब्लम की ओर जो अभी भी बनी हुई है. इस बात का डर सता रहा होगा कि वो प्रॉब्लम फाइनल जीतने में रुकावट ना बन जाए.

 चेन्नई सुपर किंग्स की वो चीज सही से मैदान पर टेस्ट ही नहीं हुई. अब अगर सीधे फाइनल में उसके भरोसे आगे बढ़ने के हालात पैदा होते हैं तो खेल खराब हो सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के मुताबिक जो फिक्र करने वाली बात है वो है टीम का मिडिल ऑर्डर. गुजरात टाइटंस पर पहले क्वालिफायर में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा था हमारे मिडिल ऑर्डर का टूर्नामेंट में उतना टेस्ट नहीं हो सका है, जितना होना चाहिए था.

अब सवाल है कि मिडिल ऑर्डर को हाथ खोलने के पूरे मौके मिले क्यों नहीं? तो वो इस वजह से क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी- ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे- ने ऐसा होने नहीं दिया.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …