Tuesday, December 3, 2024 at 10:17 PM

कमजोर पड़ी मांग, सोना 1650 रुपये गिरकर 79500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2900 रुपये लुढ़की

लगातार कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी के भाव गिर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमतों में 1650 रुपये की गिरावट आई और यह 80 हजार के आंकड़े से नीचे आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार के 10 ग्राम सोने की कीमतें 79500 रुपये रह गईं। जबकि चांदी की कीमतों में भी 2900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। यह 93800 रुपये प्रतिकिलो रहीं। सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

बुधवार को सोने की कीमत 81150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 96700 रुपये प्रतिकिलो रही थीं। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1650 रुपये घटकर 79100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जबकि इससे पहले यह 80750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओें की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों पर दबाव पड़ा है।

एमसीएक्स पर भी गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतें रहीं स्थिर और चांदी की कीमतों में गिरावट
वहीं वायदा कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमतें 76655 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहीं। जबकि दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 9 रुपये या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90811 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष व रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में स्थिर से लेकर सीमित दायरे में कारोबार हुआ। क्योंकि बाजार को आज रात फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार है, क्योंकि इसमें 0.25 फीसदी तक ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है।

Check Also

निर्मला सीतारमण ने बांटे 1,388 करोड़ लोन, वित्त मंत्री का दावा- तीसरे स्थान पर होगी भारतीय अर्थव्यवस्था

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राज मैदान में सांसद गोपाल जी ठाकुर और विभिन्न …