चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी ही संभालेंगे. इस बात की पुष्टी फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है. सीएसके सीईओ ने कहा है कि IPL 2022 में एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे।
IPL 2022 से पहले एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी हैं डओवर कर दी थी, लेकिन टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मैच होने के बाद धोनी को कप्तानी फिर से संभालनी पड़ी थी।अब MS Dhoni टीम के साथ सिर्फ बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान के रूप में जुड़ेंगे.
भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Indian Premier League 2022 में शुरुआती मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले थे. उन्होंने सीजन के पहले ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी थी.
जडेजा कप्तानी में प्रभावित नहीं कर सके और उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी ने पिछले सीजन में संकेत दिए थे कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं. आईपीएल के पहले सीजन से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। दो साल टीम बैन थी तो वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले।