Tuesday, February 11, 2025 at 5:20 AM

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में बृहस्पतिवार को सुबह से ही खाद का वितरण शुरू हो गया। खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस ने किसानों को लाइन में लगाकर खाद बंटवाई।

बुधवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने काफी हंगामा किया था। इस दौरान मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया। किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया गया था। देर रात को ही खाद का स्टाक साधन सहकारी समिति पर पहुंच गया और सुबह नौ बजे से वितरण भी शुरू कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में किसानों की लाइन लगाकर उनको खाद वितरण किया गया।

इसी तरह से मदनापुर क्षेत्र की सहकारी समिति लश्करपुर और बरी खास समिति पर शाम तक खाद उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। सेहरामऊ दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति पर एनपीके तथा यूरिया खाद वितरित हुई। इस दौरान प्रति किसान को दो-दो बोरी खाद दी गई।

जलालाबाद की समितियों में तीन दिन से संकट
तीन दिन से जलालाबाद क्षेत्र की किसी भी सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नहीं है। इससे किसान परेशान हैं। खाद के संकट से कम जोत वाले छोटे किसान ज्यादा जूझ रहे हैं। इस कारण गेहूं की बोआई पिछड़ रही है। अनुमान के मुताबिक, ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 11 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल होनी है। आलू और सरसों की फसल भी की जाती है। इन सभी फसलों के लिए किसान डीएपी खाद को प्राथमिकता देते हैं और नहीं मिलने पर खेत में एनपीके डालते हैं।

Check Also

चित्रों में देखें साधु-संन्यासियों की शोभायात्रा…, भगवामय हुई काशी की सड़कें; पुष्प वर्षा से स्वागत

वाराणसी:महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। उधर, अखाड़ों के …