Sunday, November 24, 2024 at 7:49 AM

Uttarakhand में फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के 55 छात्रों के पॉजिटिव होने से जिले में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा हैं. सितार गंज में एक प्राइवेट स्कूल के 55 छात्र और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के कॉन्वेंट स्कूल में जिस तरह से एकसाथ 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसने प्रशासन की चिंका को बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य अधीक्षक के मुताबिक सात जनवरी को स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए मात्र 155 स्कूली छात्र पहुंचे. वैक्सीनेशन से पहले इन सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

इसके साथ ही प्रशासन अब ये भी जानने कि कोशिश कर रहा हैं कि पिछले कुछ दिनों में ये किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे. ऐसे सभी लोगों की सूची तैयारी की जा रही हैं ताकि समय रहते एहतियातन कदम उठाए जा सकें.

 

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …