Friday, November 22, 2024 at 8:48 PM

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान, लखनऊ में 80-80 पैसे की हुई बढ़ोतरी

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 15वें द‍िन शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम 13वीं बार बढ़े हैं। हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है।

प‍िछले 15 दिनों में करीब-करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने पेट्रोल के दाम 104.45 रुपये प्रत‍िलीटर कर द‍िए हैं। तेल कंपन‍ियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है।

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। लखनऊ में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। अब पेट्रोल का दाम जहां 104.45 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

ये रहे पिछले 5 दिनों के पेट्रोल के दाम

  • चार अप्रैल- 103.65 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 103.25 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 102.45 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 101.66 प्रति लीटर
  • 31 मार्च- 101.66 प्रति लीटर

ये रहे पिछले 5 दिनों के डीजल के दाम

  • चार अप्रैल- 95.21 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 94.81 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 94.01 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 93.20 प्रति लीटर
  • 31 मार्च- 93.20 प्रति लीटर

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …