Wednesday, May 1, 2024 at 7:47 AM

दिल्ली विज्ञान भवन पहुंचे सीएम धामी, मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेंस में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  नई दिल्ली रवाना हो गए। वह आज शनिवार को नई दिल्ली विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेंस भाग लेंगे।

दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड धर्म, संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र है, वो बचा रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे, उसके लिए हमने सत्यापन की शुरुआत की है।

इससे पूर्व  को केदारनाथ मंदिर के रावत भीमा शंकर लिंग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उसे आवास पर भेंट की थी। मुख्यमंत्री ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रावल भीमाशंकर लिंग एक मई को भैरवनाथ पूजा में शामिल होकर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को केदारनाथ आने का न्यौता दिया।

मौके पर सीएम ने भी रावल को तुलसी का पौधा भेंट किया। वहीं आज सीएम दिल्ली में मुख्यमंत्रियों व मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …