Friday, November 22, 2024 at 11:35 PM

चेतेश्वर पुजारा ने इस रिकॉर्ड के साथ सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर के क्लब में मारी एंट्री

 भारतीय टेस्ट टीम की ‘नई दीवार’ चेतेश्वर पुजारा  का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. ससेक्स  की ओर से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे इस दाएं हाथ के बैटर ने शुक्रवार को अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 19,000 रन पूरे कर लिया. यह रिकॉर्ड कायम करने वाले पुजारा छठे भारतीय हैं.

 

टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से अपनी पहचान बना चुके चेतेश्वर पुजारा ने वॉरेस्टरशॉयर के खिलाफ पहली पारी में 189 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली. ससेक्स की कप्तानी कर रहे इस भारतीय बैटर ने अपनी इस पारी में 189 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके साथ ही पुजारा ने दिग्गज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर के क्लब में एंट्री मारी.

गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25,834 रन बनाए हैं जबकि सचिन के नाम 25,396 रन दर्ज हैं. राहुल द्रविड़ ने 23, 794, लक्ष्मण 19730 जबकि जाफर ने 19,410 रन बनाए हैं. पुजारा के 19, 043 रन हो गए हैं. इससे पहले पुजारा ने ग्लूस्टरशॉयर के खिलाफ सेकेंड डिविजन काउंटी चैंपियनशिप मैच में भी शतक जड़ा था. पुजारा का इस सीजन यह तीसरा शतक है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …