Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक हुआ आउट, चेक करें यहाँ

सोशल मीडिया पर Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 8 Pro का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा.

हालांकि, अब लगता है कि कंपनी इस हैंडसेट को 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतार सकती है. गूगल ने ऐलान किया है कि 10 मई से I/O 2023 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी.

इस बार भी गूगल से ऐसे ही पिक्सल 8 सीरीज की झलक दिखाने की उम्मीद है. दिसंबर में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को क्रमश: ‘शिबा’ और ‘हस्की’ कोडनेम दिया गया है. इसके अलावा इन्हें 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

फिलहाल गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी जानकारी का ऑफिशियली खुलासा नहीं किया है. बता दें कि टेक वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स ने ऑनलीक्स के साथ मिलकर पिक्सल 8 प्रो के फर्स्ट लुक को शोकस किया है.  पिक्सल के पहले फोन की शेप बॉक्सी टाइप है.

Check Also

स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा फैसला, GST हटा सकती है सरकार, इस उम्र के लोगों को होगा फायदा

जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ …