25 दिसंबर को क्रिसमस डे होता है। मगर, रौनक और तैयारियां उससे पहले ही शुरू हो जाती हैं। हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बेटी और चर्चित अदाकारा एशा देओल हाल ही में स्कूली बच्चों के साथ क्रिसमस मनाती दिखीं। उन्होंने यह सेलिब्रेशन ईको फ्रेंडली अंदाज में किया। एशा देओल ने ग्रीन क्रिसमस सेलिब्रेट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बच्चों ने दी प्रस्तुति
अभिनेत्री ईशा देओल ने भामला फाउंडेशन के साथ अपोस्टोलिक कार्मेल हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के बच्चों के साथ ग्रीन क्रिसमस मनाया। इस दौरान बच्चों ने अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी। एशा देओल भी बच्चों के बीच जाकर बेहद खुश नजर आईं।
बच्चों के साथ बिताए खूबसूरत पल
अभिनेत्री एशा देओल बच्चों के बीच पहुंची और उनसे मुलाकात की। बच्चों के साथ न सिर्फ तस्वीरें क्लिक कराईं, बल्कि डांस भी करती दिखीं। अभिनेत्री अतिथि के रूप में मंच पर बैठी नजर आईं। इस क्रिसमस सेलिब्रेशन के जरिए पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व का संदेश दिया गया। फ्लोरल ड्रेस में एशा बेहद खूबसूरत लगीं।