Saturday, October 5, 2024 at 3:49 PM

हॉस्टल इंचार्ज की गुंडई, कमरे में बंद करके छात्रा को पीटा; मुकदमा दर्ज

मथुरा:उत्तर प्रदेश के मथुरा में हॉस्टल इंचार्ज ने छात्रा को कमरे में बंद करके पीटा। अन्य छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं गेट खोलकर पीड़िता को बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं। मामले में पीड़िता ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

मामला जैंत थाना क्षेत्र के आझई हाईवे लवी हॉस्टल का है। बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति कुमारी सेंगर ने बताया कि वह भूरा नगला रोड, रमनपुर थाना हाथरस गेट, जिला हाथरस की रहने वाली है। वह हाईवे स्थित निजी विश्वविद्यालय से बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है।
वह अगस्त 2022 से आझई हाईवे स्थित लवी गर्ल्स होस्टल में रह रही थी। मंगलवार शाम वह हॉस्टल खाली करके हिसाब करके दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी। तभी वहां रह रही रूबी वार्डन ने उस पर टिप्पणी कर दी। इस पर पीड़िता ने उसे जबाव दे दिया। इस पर हॉस्टल इंचार्ज जयपाल, उसका भाई आरके व वार्डन रूबी तीनों ने चैनल का गेट बंद करके उसे पीटा।

चिल्लाने पर महिला मित्र मोहिनी, आस्था, खुशी अन्य होस्टल की लड़कियों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर मुझे बचाया। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता व अन्य लोगों के भी फोन में है। पीड़िता ने परिवारीजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी:  सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों …