Thursday, December 5, 2024 at 7:57 PM

सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौत और चार बच्चों सहित 22 घायल

सिद्धार्थनगर:  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सवारियों से भरी एक बस शारदा नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार बच्चे हैं।

जिला अधिकारी राजागणपति आर ने बताया कि शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य में मदद की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में 4 बच्चों समेत 22 लोग घायल हैं।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …