Saturday, July 27, 2024 at 9:11 AM

चटख धूप और पुरवा हवा ने चढ़ाया पूरे प्रदेश का पारा, आज शाम से फिर बिगड़ेगा मौसम

पुरवा हवा चलने के कारण चटख धूप की तल्खी फरवरी में ही गर्मी का अहसास कराने लगी है। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भी क्रमिक वृद्धि का दौर शुरू हो गया है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने सोमवार शाम से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं। यह बारिश कहीं हल्की तो कहीं बारिश हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में पारे में तेजी का ये दौर बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहा, जबकि दिन का तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक रहा। बहराइच में सर्वाधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कृषि से जुड़े जानकार लोगों का कहना है कि यदि इतनी तेज धूप बनी रहेगी तो इसका असर गेहूं की फसल पर बढ़ेगा। फसल के लिए आवश्यक है कि अभी सर्दी पड़ती रहे।

Check Also

नए यमुना पुल से दो किशोरियों समेत तीन ने लगाई छलांग, एक बचाया, दो लापता, खोजबीन जारी

प्रयागराज:  नए पुल से बृहस्पतिवार दोपहर किशोरी सहित तीन लोगों ने यमुना में छलांग लगा …