Tuesday, April 23, 2024 at 10:05 PM

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरी Vivo कंपनी से अलग हुए ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली ये हैं पूरा मामला

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो मोबाइल्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों  की जांच चल रही है। एक तरफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में इस चीनी कंपनी के खिलाफ जांच चल रही इस बीच कंपनी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़े अपने विज्ञापनों का प्रचार बंद करने का फैसला किया है।

विराट कोहली भारत में कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विराट कोहली वाले विज्ञापनों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।कंपनी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जांच के बीच विराट कोहली के विज्ञापन को बंद कर दिया है।

उसने आईपीएल 2021 से पहले विराट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।कंपनी ने आईपीएल के 2021 के संस्करण से पहले विराट कोहली को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाया था। इससे पहले अभिनेता आमिर खान और सारा अली खान कंपनी के विज्ञापनों में नजर आते थे।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …