Friday, November 22, 2024 at 2:48 PM

एलआईसी आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज होगा शेयर का आवंटन

एलआईसी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ में आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई थी .और आज  एलआईसी आईपीओ शेयर का आवंटन  हो सकता है.

इस आईपीओ का साइज 21,008.48 करोड़ रुपये का है, इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति रुपये ​इक्विटी शेयर तय किया गया है. भारतीय जीवन बीमा निगम की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए बोली लगाने के के बाद अब सभी की निगाहें एलआईसी आईपीओ आवंटन पर टिकी है.

बिडिंग की अंतिम तारीख करीब होने के साथ ही अब इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को यह जानने की इच्छा हो रही होगी कि इसके अलॉटमेंट की स्थिति कहां और कैसे देखें.

बाजार के जानकारों का कहना है कि एलआईसी के आईपीओ ने टियर-2 और टियर-3 शहरों से बड़ी संख्या में नए निवेशकों को आकर्षित किया है. उनका सुझाव है कि निवेशकों को एलआईसी के शेयर छोटी अवधि के बदले लंबी अवधि के नजरिये से खरीदना चाहिए.

जिन लोगों ने पब्लिक इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे बीएसई (BSE) की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर एलआईसी आईपीओ आवंटन की स्थिति ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

 

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …