Friday, December 27, 2024 at 5:36 AM

‘कृष 4’ के प्रशंसकों के लिए आई बड़ी खबर, जानें कब शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक रोशन?

‘कृष’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। बीते साल से ही फिल्म से जुड़े कई अपडेट प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। ऋतिक रोशन अभिनीत ‘कृष 4’ को लेकर सामने आई नई रिपोर्ट खुश करने वाली है। आइए जान लेते हैं कि अभिनेता अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे-

कब शुरू होगी ‘कृष 4’ की शूटिंग?
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन 2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह खबर 2013 में ‘कृष 3’ की रिलीज के एक दशक बाद आई है। ‘कृष 4’ के लिए ऋतिक रोशन अपने पिता और निर्माता राकेश रोशन और निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ सहयोग करेंगे।

‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ऋतिक रोशन
‘कृष 4’ से पहले, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अप्रैल 2025 तक पूरी हो जाएगी। अयान ने आखिरी चरण के लिए कुछ महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस बचाए हैं। अयान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एक्शन सेट-पीस 2019 की ओरिजनल फिल्म में प्रदर्शित किए गए सीन से आगे निकल जाए।
13 साल बाद साथ आएंगे करण मल्होत्रा-ऋतिक रोशन
‘वॉर 2’ का अप्रैल का शेड्यूल लड़ाई और स्टंट के लिए समर्पित होगा जिसके बाद जासूसी थ्रिलर की शूटिंग पूरी हो जाएगी। ‘वॉर 2’ खत्म करने के बाद ऋतिक रोशन अपना ध्यान ‘कृष 4’ पर लगाएंगे। ‘अग्निपथ’ (2012) में साथ काम करने के 13 साल बाद करण मल्होत्रा के साथ यह उनका पुनर्मिलन होगा।

‘कृष 4’ पर अधिक अपडेट का इंतजार
करण मल्होत्रा दो साल से अधिक समय से राकेश रोशन के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें ऋतिक रोशन भी रचनात्मक प्रक्रिया में शामिल हैं। शूटिंग मुंबई और यूरोप के कुछ हिस्सों में होगी। फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले दिनों में आने की उम्मीद है

Check Also

अमेरिका में हुई शिवा राजकुमार की सफल सर्जरी, इस गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, जानिए हेल्थ अपडेट

कन्नड़ अभिनेता शिवा राजकुमार को लेकर कुछ वक्त पहले खबरें आईं कि वे कैंसर से …