Friday, March 29, 2024 at 12:46 PM

रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों को लेकर आई बड़ी खबर, AELTC ने बैन को लेकर दिया ये बयान…

 ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इयान हेविट ने रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर इस साल के विंबलडन में बैन के कारणों को लेकर फिर से बयान जारी किया है। हेविट ने कहा कि 27 जून से शुरू होने वाले इस साल के विंबलडन में रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाना बहुत कठिन निर्णय था।

हेविट ने  को एक बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह एक असाधारण स्थिति है, जो हमें अकेले टेनिस के हितों से बहुत आगे ले जाती है। यूके्रन पर रूस के चल रहे आक्रमण की दुनियाभर में 140 से अधिक देशों ने निंदा की है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उस प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में यूके सरकार ने रूस के प्रभाव को सीमित करने के उद्देश्य से यूके में खेल निकायों और आयोजनों के लिए दिशात्मक मार्गदर्शन निर्धारित किया है। हमने उस दिशात्मक मार्गदर्शन को ध्यान में रखा है।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, फैसला लेना काफी कठिन था। हम मानते हैं कि हमने परिस्थितियों में सबसे अधिक जिम्मेदारी वाला निर्णय लिया है और वास्तव में इस असाधारण और दुखद स्थिति में हमने जो निर्णय लिया है, उसके अलावा वर्तमान परिस्थिति में और कोई चारा भी नहीं था।’

Check Also

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की …