Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

Bharti Singh की चमकेगी किस्मत, कॉमेडी शो के बाद अब हाथ लगी करण जौहर की बड़ी फिल्म

भारती सिंह  आज टीवी की दुनिया का वो नाम बन चुकी हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भारती सिंह पिछले कई सालों से अपनी कॉमेडी से ऑडियंस के दिलों में बसी हुई हैं.

इस स्टार कॉमेडियन ने टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. फिर बात चाहे स्टैंडअप कॉमेडी की हो या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की या फिर यूट्यूब वीडियोज की, भारती अपनी ऑडियंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

अब भारती सिंह के फैंस के किए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में पति हर्ष लिंबाचिया  के साथ नजर आने वाली हैं. करण जौहर की इस फिल्म में ये कपल कैमिया रोल अदा करते दिखेगा.

इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने बताया कि उन्हें इतना बड़ा ये मौका कैसे मिला. वह कहती हैं कि अचानक एक दिन उन्हें करण जौहर की टीम का फोन आया. भारती सिंह बताती हैं कि सेट पर उनके साथ ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी मौजूद थीं और करण जौहर के साथ काम करने में उन्हें बहुत मजा आया.

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …