Wednesday, October 23, 2024 at 9:56 AM

iQOO Neo 7 SE खरीदने से पहले जरुर जान ले इसके फीचर्स व दाम

हैंडसेट निर्माता कंपनी आईकू ने ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE को लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट iQoo Mobile फोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है.

डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और ये हैंडसेट 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा सेटअप: आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है.

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …