Monday, November 25, 2024 at 7:45 AM

IPL के एक मैच से BCCI कमाएगी 105.5 करोड़ रुपये, 48 करोड़ रुपये में हुई डिजिटल राइट्स की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग  के मीडिया राइट्स  को लेकर ऑक्शन जारी है. सोमवार को इस मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है प्रति मैच 57.5 करोड़ के बिके हैं. वहीं डिजिटल राइट्स की नीलामी 48 करोड़ रुपये प्रति मैच हुआ है. आज ही तय हो सकता है कि अगले पांच साल के लिए किसके पास दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के राइट्स रह सकते हैं.

ये अगले पांच साल के लिए है. वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी. ये नीलामी अगले पांच साल के राइट्स के लिए हो रही है यानी बीसीसीआई 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स बेच रहा है.वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी.

पहले दिन मीडिया राइट्स के पैकेज-ए और पैकेज-बी के लिए बोली लगी. इसमें टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स शामिल हैं. दो पैकजों की बोली पहले दिन ही 43 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. यानी एक मैच के लिए मीडिया राइट्स की कीमत 105 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …