Sunday, April 2, 2023 at 5:03 PM

बजाज फिनसर्व के नए सेगमेंट में एंट्री से म्यूचुअल फंड कंपनियों के सामने होगी बड़ी चुनौती

फाइनेंस सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक Bajaj Finserv अब जल्दी ही लोगों को म्यूचुअल फंड स्कीम  में निवेश करने का भी ऑप्शन देगी.कंपनी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड  से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है.

बजाज फिनसर्व ग्राहकों को कई तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर करेगी. इसमें इक्विटी म्यूचुअल फंड, डेब्ट या बांड म्यूचुअल फंड और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड की स्कीम शामिल होंगी.

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज का कहना है कि सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस में उतरने की अनुमति मिलना काफी अहम है. इससे कंपनी को अपने ग्राहकों को वित्तीय समाधान से जुड़ा एक पूरा पैकेज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

बजाज फिनसर्व के इस सेगमेंट में एंट्री करने से बाजार में डिस्रप्शन पैदा होगी. बजाज फिनसर्व एचडीएफसी एएमसी, कोटक महिंद्रा एएमसी, फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और एडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड जैसी कई बड़ी कंपनियों को चुनौती देगी.

Check Also

5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो OnePlus और सैमसंग का ये फोन आपके लिए हैं बेस्ट

कम कीमत में नया 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन का 5G स्टोर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *