Thursday, April 25, 2024 at 1:41 PM

बैरागी संतों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर अखाड़ों में तोड़फोड़ करने का लगाया आरोप व दिया धरना

रिद्वार में बैरागी संतों ने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग पर अतिक्रमण हटाने की आड़ में बैरागी अखाड़ों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को धरना दिया। बैरागी संतों के साथ संन्यासी अखाड़ों के संत भी धरने में शामिल हुए।

संतों ने कहा कि 13 फरवरी तक सिंचाई विभाग ने तोड़े गए गेट नहीं बनवाए तो वह अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मोही में धरनादेते हुए संतों ने दावा किया बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने 2024 तक रोक लगाते हुए स्टे जारी किया है।

श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष महंत ऋषिश्वरानन्द और नीलेश्वर मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास ने कहा कि बैरागी कैंप में 658 परिवारों के साथ तीनों बैरागी अखाड़ों के संत भी निवास करते हैं।

उन्होंने कहा कि संतों की यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है। अधिकारियों ने तोड़े गए गेट को दोबारा बनवाने का आश्वासन दिया है। संतों ने कहा कि यदि 13 फरवरी तक तोड़े गए गेट दोबारा नहीं बनाए गए तो संत अनशन पर बैठ जाएंगे।

Check Also

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया …