Wednesday, November 13, 2024 at 9:50 AM

नेपाल सीमा से एटीएस ने दो संदिग्धों को उठाया, चार बैग बरामद बरामद; होटल में की पूछताछ… ले गई साथ

बहराइच: यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से रविवार को परिवहन निगम की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। इस बीच कोतवाली नानपारा के हाड़ा बसेहरी गांव के निकट वाहनों से एटीएस के जवान पहुंच गए। सभी ने रोडवेज बस रोककर उसमें सवार दो संदिग्धों को उतारा।

पूछताछ के बाद एटीएस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई। संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं। अब इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। वहीं इस मामले के तार महाराष्ट्र से भी जुड़े होने की चर्चा है। यह भी बताया जा रहा है कि इसमें महाराष्ट्र की एटीएस टीम भी शामिल रही है।

हांडा बसेहरी स्थित होटल लेकर गए
रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रविवार सुबह 11 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। थोड़ी दूरी पर रोडवेज बस पहुंची। तभी चार इनोवा वाहन से एटीएस के जवान नेपालगंज -नानपारा मार्ग पर आए और सभी ने बस से दो संदिग्धों को उतारा। हांडा बसेहरी स्थित होटल में लेकर गए। यहां सभी ने संदिग्धों से लगभग दो घंटे पूछताछ की। इसके बाद दोनों को एटीएस टीम साथ लेकर चली गई।

पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई
टीम ने पूछताछ के समय होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया और किसी को भी अन्दर नहीं जाने दिया गया। स्थानीय लोगों की चर्चा के अनुसार दोनों के पास चार बैग भी थे। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया दो युवकों को यूपी एटीएस टीम पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है। युवक क्यों पकड़े गए और उनसे क्या पूछताछ की गई, कोई जानकारी नहीं है।

चिटफंड हवाला कारोबार से तार जुड़े होने की आशंका
वहीं स्थानीय लोगों की चर्चा के अनुसार पकड़े गए युवक चिटफंड हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते है। उनके पास चार बैग भी थे। एटीएस बैग समेत युवकों को अपने साथ ले गई। इसके अलावा पकड़े गए दोनों युवकों के देशी विरोधी गतिविधियाें में भी शामिल होने की चर्चा की जा रही है। जहां से यह उठाए गए वहां से चंद कदमों की दूरी पर नेपाल सीमा है। ऐसे में यह कौन है इसको लेकर कई तरह के सवाल स्थानीय लोगों के स्तर से उठाए जा रहे है।

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …