Friday, September 20, 2024 at 3:04 AM

Ashes Series: पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने कर दिखाया बड़ा कमाल, 85 गेंदों पर पूरा किया शतक

एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में जो काम डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए थे वो काम ट्रेविस हेड ने कर दिया है. वॉर्नर 94 रनों पर आउट हो कर शतक बनाने से चूक गए थे लेकिन हेड ने ये मौका नहीं जाने दिया.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को संभाला. हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए. उन्होंने महज 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.  उन्होंने अपनी पारी में अभी तक महज 95 गेंदें खेली हैं और 19 चौकों के साथ दो छक्के मारे हैं.

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एलेक्स कैरी ने इस बीच हेड का साथ दिया और इन दोनों ने 41 रनों की साझेदारी की. कैरी हालांकि अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

शतक पूरा करने के बाद हेड बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए. इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली थी. मार्क वुड के हाथ में गेंद थी. वह 82वां ओवर फेंकने आए थे. पहली ही गेंद वुड के हाथ से फिसल गई और सीधे वुड के सिर पर जाकर लग गई. हेड वहीं जमीन पर बैठ गए. वुड ने हालांकि तुरंत अपनी गलती की माफी मांगी.

 

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …