Friday, November 22, 2024 at 8:16 PM

LIC के IPO खुलते ही इनवेस्टर्स की लगी होड़, रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 18 फीसदी भरा

LIC के आईपीओ को इनवेस्टर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।  शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स 11 बजे तक 446 अंक गिरकर 56,494.98 अंक पर कारोबार कर रहा है।  एनएसई निफ्टी 145 अंक टूटकर 16,923 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा 24 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा भी 18 फीसदी भर चुका है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 4 फीसदी सब्सक्राइब हो जाने की खबर है।

बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। ईद के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स 126 अंकों की तेजी के साथ 57,102.86 अंक पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 17,089.90 अंक पर खुला था। शुरुआती कारोबार में मारुति, पावरग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई में तेजी थी।

इनवेस्टर्स ने LIC के IPO में जिस तरह से रिस्पॉन्स दिखाया है, उससे इस इश्यू के कुछ ही घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाने की उम्मीद है।  इस इश्यू में कंपनी ने इनवेस्टर्स को डिस्काउंट दिया है। इसलिए इस इश्यू को लेकर इनवेस्टर्स में बहुत उत्साह है।

 

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …