Monday, December 11, 2023 at 11:00 AM

क्या आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी दे रहा हैं बम्पर ऑफर

मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप पर बिकने वाले मॉडल के ऑफर को जारी कर दिया है। इस महीने आप मारुति एरिना की कोई कार खरीदते हैं तब आपको 60 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा।

कंपनी कस्टमर ऑफर्स के साथ ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का भी फायदा दे रही है। ये 7 साल पुरानी कार और 7 साल से ज्यादा पुरानी कारों पर अलग-अलग है। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा और 7-सीटर अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।

ऑल्टो K10 के MT पेट्रोल वैरिएंट पर कंपनी कुल 70 हजार का डिस्काउंट दे रही है। ऑल्टो 10 के MT CNG वैरिएंट पर 50 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो 10 AMT पर भी कंपनी 50 हजार का फायदा दे रही है। एस-प्रेसो MT पेट्रोल वैरिएंट पर 55 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। एस-प्रेसो CNG पर कंपनी 45 हजार का फायदा दे रही है।

मारुति वैगनआर की बात करें तो वैगनआर 1.0 MT पेट्रोल पर 65 हजार रुपए, वैगनआर 1.0 CNG पर 60 हजार रुपए, वैगनआर 1.2 MT पेट्रोल पर 60 हजार रुपए और वैगनआर AMT पर 35 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …