Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

थाने में डीजे पर डांस करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, दो पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

अलीगढ़:  18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार थाना दादों परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान डीजे बजाकर डांस करने वाले एक और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।धरना प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में लोडर मैक्स पर डीजे बजाकर कुछ युवक नाच रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो ट्वीट होते ही पुलिस हरकत में आ गई। मामले में शैलेंद्र और स्वदेश को जेल भेज दिया था। फरार चल रहे धारा सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी दुलीचंदपुर को 22 जून में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया अन्य के विरोध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दादों थाना परिसर में 18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार का कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन था। धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में लगे डीजे पर डांस कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। जो थाने में डांस करते हुए लड़के दिखाई दे रहे थे उसके सम्बन्ध में 18 जून को यूनियन में गाड़ी नंबर यूपी 24 टी 0665 में डीजे लगा था। इस वाहन को जब्त कर लिया। गाड़ी चालक शीलेन्द्र कुमार पुत्र प्रकाश निवासी माहरी नगला कसेर थाना दादों जनपद अलीगढ़ व डीजे पर डांस करने वाला युवक स्वदेश पुत्र तहसीलदार निवासी नगला रम थाना दादो अलीगढ के विरूध्द 21 जून को धारा 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया गया।

Check Also

भव्य मंदिर में रामलला के दीपोत्सव में झूम उठी रामनगरी, तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद …