Monday, January 20, 2025 at 1:52 PM

पूछताछ के लिए घर से रवाना अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में अभिनेता से होगी पूछताछ

अभिनेता अल्लू अर्जुन की आज हैदराबाद पुलिस के सामने पेशी है। कुछ देर में एक्टर पुलिस के साम ने पेश होंगे। उनसे पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ होगी। गौरतलब है कि भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के सामने पेश होने के लिए अल्लू अर्जुन अपने आवास से रवाना हो गए हैं।

चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में होगी पूछताछ
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज मंगलवार को अभिनेता से पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन आना होगा। अभिनेता के पहुंचने से पहले पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम है।

अभिनेता के आवास पर पहुंचे ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी
अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी आज मंगलवार को जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को नोटिस जारी कर संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में पेश होने को कहा है।

अभिनेता के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात
अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई। बता दें कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। आज उनसे पूछताछ होगी। 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Check Also

20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कब और कहां देखें लाइव अपडेट

साल 2025 में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डी.सी. में तीन दिन का …