Monday, January 20, 2025 at 3:24 PM

तीन स्वर्ण के साथ अक्षय का कॉमनवेल्थ कराटे में दबदबा, व्यक्तिगत के बाद टीम इवेंट भी जीता

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में अमर उजाला में कार्यरत अक्षय महारा भूषणम का गोल्डन हैट्रिक के साथ दबदबा रहा। उन्होंने 84 किग्रा भारवर्ग में खिताब जीता। कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में अक्षय ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में कुल तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

अक्षय ने नाइजीरिया, स्कॉटलैंड बोत्सवाना और इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाया और फाइनल में 10-0 की जीत के साथ श्रेष्ठता साबित की। हर मुकाबले में उनकी जीत का अंतराल कम से कम 8 अंक का रहा। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने महज एक अंक गंवाया। अक्षय ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पहला पदक 2018 में जूनियर वर्ग (76 किग्रा) में और दूसरा 2022 में सीनियर वर्ग में जीता था।

Check Also

10वीं बाजी में बढ़त हासिल करने के लिए बेताब होंगे गुकेश-लिरेन, अब तक समान अंक पर मौजूद

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन विश्व शतरंज चैंपियनशिप की …