Friday, November 22, 2024 at 9:24 PM

भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज सोने-चांदी में कमाई का मौका, यहाँ जानिए मार्किट का ताज़ा रेट

 पिछले हफ्ते सोने-चांदी में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. हफ्ते की शुरुआत में बुलियन में मजबूती दर्ज की गई थी.आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है.

सोने के इस सौदे के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 60,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,850 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,100-48,250 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,150 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

चांदी मार्च वायदा में 61,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 60,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 60,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …