Friday, November 22, 2024 at 12:58 PM

अमेरिका के बाद अब इस देश ने किया चीन में आयोजित होने वाले 2022 के शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार

अमेरिका के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है. अमेरिका के इस कदम की बीजिंग ने आलोचना की थी.

रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की चिंताओं के कारण खेलों में कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी एथलीट इसमें भाग ले सकते हैं.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा. उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन अत्याचारों के खिलाफ है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …