Saturday, December 7, 2024 at 10:37 AM

इस दिन से शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग, पहले दिन इतने करोड़ रुपये छाप सकती है फिल्म

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बड़े एक्शन ड्रामा का निर्देशन सुकुमार ने किया है। बीते दिन यानी 26 नवंबर को इस फिल्म की अंतिम शूटिंग पूरी कर ली गई। ‘पुष्पा 2’ का प्रोडक्शन नवंबर 2022 से शुरू हुआ था और पिछले दो वर्षों में फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन पर काफी मेहनत की गई है, ताकि दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव दिया जा सके।

इतनी हो सकती है फिल्म की लंबाई
फिल्म की सेंसर कट पहले ही लॉक हो चुकी है। 27 नवंबर यानी आज फिल्म को तेलुगू सेंसर सर्टिफिकेट के लिए दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम लगभग 3 घंटे 15 मिनट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी सही अवधि सेंसर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तय होगी।

कब से शुरू होगी एडवांस बुकिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग 29 नवंबर से देशभर में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म से भारतीय सिनेमा में एडवांस बिक्री के कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है, खासकर तेलुगु और हिंदी बाजारों में। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे कई नए रिकॉर्ड कायम होने की उम्मीद है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी बेल्ट में टिकट की कीमतें दिवाली 2024 में आई फिल्मों जैसे ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ से 10% ज्यादा हो सकती हैं, जबकि दक्षिण भारत में यह सबसे ऊंची हो सकती है।

विदेशी बाजार में भी फिल्म की शानदार शुरुआत
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शुरू हो चुकी है, और इसकी कमाई अब तक शानदार रही है। रिलीज के करीब आते-आते, इसकी बुकिंग में और तेजी आने की उम्मीद है।

बड़ी ओपनिंग की उम्मीद
बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ से 53 करोड़ से 58 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर हिंदी बेल्ट में। हालांकि, यह आंकड़ा रिलीज के करीब बदल सकता है। पूरी एडवांस बुकिंग के बाद ही इस पर सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।

ये सितारे आएंगे नजर
अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी रिलीज होगी, क्योंकि यह फिल्म देशभर में सोलो रिलीज के रूप में आएगी, जिससे इसे पहले दो हफ्तों तक बिना किसी प्रतियोगिता के पूरा समय मिलेगा।

Check Also

दर्शकों पर फिर से जादू चलाने आ रही ‘स्नो व्हाइट’, ‘वंडर वुमन’ की अभिनेत्री का दिखेगा खतरनाक अंदाज

डिज्नी की क्लासिक कहानी ‘स्नो व्हाइट’ अब एक नए रूप में 21 मार्च 2025 को …