Saturday, November 23, 2024 at 6:50 AM

गोरखपुर की आदित्या यादव ने ब्राजील में लहराया परचम, डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड मैडल

उत्त प्रदेश के गोरखपुर की 12 साल की आदित्या यादव ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक खेला व  निर्णायक मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर टीम चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया।

भारत ने पहली बार बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।भारतीय समयानुसार गुरुवार को तड़के साढ़े तीन बजे फाइनल व रात करीब साढ़े नौ बजे जीता था सेमीफाइनल। अब छह मई मई को सिंगल, सात को डबल्स और आठ को मिक्स डबल्स में आगाज करेंगी।

पहला मैच 21-15, 17-21, 21-16 से जीतकर भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई थी। प्री क्वार्टर फाइनल में 3 मई को ब्राजील के खिलाफ आदित्या को खेलने का मौका नहीं मिला था।

गत 26 से 28 फरवरी तक नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में हुआ था। बैडमिंटन के ट्रायल में कुल 16 महिला खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था उसमें भारत ने 5-0 से ब्राजील को शिकस्त दी थी।

क्वार्टर फाइनल में तुर्की के खिलाफ भारत ने पहले ही तीन-एक से मुकाबला जीत लिया, जिसके कारण पांचवां मैच जो आदित्या को खेलना था, उस मैच की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …