आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर से नए अवतार में नजर आने वाले हैं. ‘गुमराह’ वैसे तो बॉलीवुड के लिए नया नाम नहीं है, लेकिन हर बार की तरह इस बार की ‘गुमराह’ भी नई कहानी के साथ पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.
‘आशिकी 2’ का रोमांटिक हीरो, ‘मलंग’ का किसिंग ब्वॉय के बाद एक बार फिर आदित्य रॉय कपूर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. परिवार में दादा से लेकर भाई तक सिनेमा से जुड़े लेकिन आदित्य एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे.
आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म और इंडस्ट्री में अपनी एंट्री को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह तो शौकिया तौर पर चैनल वी में वीजे बन गए थे.
उनके पास ऑडिशन के लिए खूब बुलावे आते थे, उनको इन ऑडिशन्स में जाने का मन ही नहीं करता था. एक दिन उन्हें ये एहसास हुआ कि लोग बुला रहे हैं तो जाकर देखना चाहिए. उस दिन विपुल शाह की फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ का ऑडिशन चल रहा था. वहां मैं पहुंचा तो मुझे चुन भी लिया गया.